विद्यालय में एक साथ मिले 37 कोरोना संक्रमित, संक्रमितों में एक शिक्षिका और 36 छात्राएं शामिल

ख़बर शेयर करें -


देश में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 36 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। सीएमओ एवं एसीएमओ ने स्कूल जाकर छात्राओं का हाल जाना। साथ ही वैरिएंट का पता लगाने के लिए छात्राओं के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। उधर, स्कूल परिसर के आस पास रहने वाले 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


पांच दिन पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा आठ की एक छात्रा संक्रमित मिली थी। इसके बाद उसके संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं और स्टाफ सहित कुल 98 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। रिपोर्ट में 36 छात्राओं सहित एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिली। एक विद्यालय में एक साथ 37 संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसीएमओ डॉ. अनिल कुुमार गुप्ता ने स्कूल पहुंचकर बच्चों वार्डन को क्वारंटीन संबंधी दिशा-निर्देश दिए।