19 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर कड़ी नकेल कसने के लिए जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग की जा रही है । इसी कड़ी में, एसओ बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी के निर्देशन में पुलिस टीम, द्वारा गुप्त सूचना पर डंगोली रोड स्थित सुमित बार से आगे 100 मीटर सड़क पर, अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम उड़खुली पोस्ट जखेड़ा तहसील गरुड़ जिला बागेश्वर उम्र-39 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 12 बोतल XXX बरमूडा रम और 07 बोतल देसी गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद की गई। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बैजनाथ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।