भगदड़ में 18 लोगों की मौत, रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा, कमेटी करेगी हादसे की जांच

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे 4 पुरुष शामिल हैं। वहीं, घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
रेलवे ने मृतकों के परिजन को दस लाख, गंभीर रूप से घायल को ढाई लाख और समान्य रूप से घायल को एक लाख का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी स्थिति से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।
  पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, “रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.”