151 पहुंचा भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा, राज्य सरकार ने घोषित किया दो दिन का राजकीय शोक

ख़बर शेयर करें -

मानसूनी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड के कारण सब कुछ तहस-नहस हो चुका है। कुदरती आफत से अब तक 151 से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है। 481 लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है, जबकि 98 लोग अब भी लापता हैं, जिनके मलबे में फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद केरल सरकार ने दो दिनों का शोक भी घोषित कर दिया है।

रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है। वायनाड के  चार गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड हुई है। भूस्खलन में दूरदराज के कई गांव नष्ट हो गए तो कई मोहल्ले कीचड़ में इस तरह से सने हैं कि वहां से लोगों को बाहर निकाल पाना रेस्क्यू टीम के लिए टफ हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की संभावना जताई है।