पूर्व कप्तान की कार दुर्घटनाग्रस्त, तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर

ख़बर शेयर करें -

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। सिंगूर के पास एक तेज रफ्तार लॉरी ने उनकी रेंज रोवर कार को टक्कर मार दी। गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्धमान जाते समय यह हादसा हुआ। संयोग से घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बारिश के बीच सौरव गांगुली का काफिला सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक एक लॉरी काफिले के करीब आ गई। गांगुली के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में सौरव गांगुली की कार को पीछे से भी टक्कर लगी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद सौरव को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा, जिसके बाद वह बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।