
बागेश्वर। उत्तरायणी मेला 2026 को इस बार अधिक भव्य और आकर्षक रूप में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पहली तैयारी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मेले को उत्कृष्ट बनाने के सुझाव रखे। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि मेला इस बार विशेष भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को तुरंत विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर समय पर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेले की सज्जा में एकरूपता होनी चाहिए। इसके तहत सभी दुकानों पर समान फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएँगे और सभी स्टॉल एक जैसे स्वरूप में स्थापित होंगे, जिससे मेले की सुंदरता बढ़ेगी।
नगरपालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुख्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन और अलाव की उचित व्यवस्था करने तथा स्थाई शौचालयों में पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टैंडपोस्ट लगाने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व कानून-व्यवस्था प्रबंधन मजबूत करने और परिवहन विभाग को यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग और उरेडा को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को डीजल-पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखना होगा। मेले के लिए प्रस्तावित अस्थायी पुलों के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को भी कहा गया। बैठक में बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





