नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट के पास गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, ड्राइवर समेत 16 लोग थे सवार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल। बाबा नीम करौली के पावन धाम कैंची से दर्शन कर देर रात दिल्ली लौट रहे पर्यटकों के दल के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट-दोगाँव क्षेत्र में मटियाली बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात डेढ़ बजे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र से 15 पर्यटकों का एक दल कैंची धाम के दर्शन के लिए आया हुआ था। देर रात लगभग 1:00 से 1:30 बजे के बीच जब ये लोग वापस लौट रहे थे, तभी ज्योलीकोट के पास मटियाली बैंड पर उनका टेंपो ट्रैवलर (चालक समेत 16 लोग सवार) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी से लौट रही युवती के अपहरण का प्रयास, मनचले गिरफ्तार

➡️ मृतकों की हुई पहचान: हादसे में जान गंवाने वालों में चालक सोनू सिंह और दिल्ली निवासी पर्यटक गौरव बंसल शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला।


📍 घटनास्थल की स्थिति:

  • हादसा ज्योलीकोट मटियाली बैंड के खतरनाक मोड़ पर हुआ। यह क्षेत्र पहले भी सड़क दुर्घटनाओं के लिए चर्चा में रहा है।
  • वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे गिरा, जिससे बचाव कार्य में काफी परेशानी आई।
यह भी पढ़ें 👉  31 दिसंबर तक योजनाओं के अधूरे कार्यों को करें पूरा :डीएम

🏥 घायलों का इलाज जारी: हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य पर्यटकों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।


आगे की कार्रवाई:

  • पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही है।
  • ज्यादातर घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है।
Ad Ad Ad