
बागेश्वर। उत्तराखण्ड सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए एसडीजी अचीवर पुरस्कार हेतु नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी है। इस वर्ष पहली बार एसडीजी यंग अचीवर पुरस्कार की नई श्रेणी भी शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के उन युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने नवाचारों और पहलों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण, नशा मुक्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में सतत परिवर्तन ला रहे हैं।
सरकार ने सभी विभागों, संस्थाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग्य व्यक्तियों, संगठनों और युवाओं को नामांकन के लिए प्रेरित करें। नामांकन फॉर्म cppgg.uk.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं। एसडीजी अचीवर पुरस्कार गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, आजीविका, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल-स्वच्छता, ऊर्जा, उद्योग, उद्यमिता, जलवायु परिवर्तन, वानिकी, उद्यान और सीएसआर गतिविधियों जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को प्रदान किए जाएंगे।





